मुख्यपृष्ठसमाचारकेडीएमटी में वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त यात्रा की अनुमति देने की मांग

केडीएमटी में वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त यात्रा की अनुमति देने की मांग

सामना संवाददाता / कल्याण

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के विधानसभा सहसंगठक रूपेश चंद्रकांत भोईर ने केडीएमटी के व्यवस्थापक को एक पत्र लिखकर मनपा की बसों में वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त यात्रा करने की अनुमति देने की मांग की है।
केडीएमटी के व्यवस्थापक को लिखे पत्र में रूपेश भोईर ने कहा है कि हाल ही में नई मुंबई महानगरपालिका की परिवहन सेवा ने नई मुंबई मनपा की हद में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को परिवहन सेवा की बसों में मुफ्त यात्रा करने का प्रस्ताव पारित किया है। इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों को नई मुंबई मनपा की परिवहन सेवा ने एक विशेष पहचान पत्र भी जारी किया है। इसी तरह का पहचान पत्र जारी कर केडीएमसी की हद में रहने वाले यात्रियों को केडीएमटी की बसों में मुफ्त यात्रा करने की अनुमति देने की मांग रूपेश भोईर ने की है।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे