मुख्यपृष्ठनए समाचारभिवंडी-वाडा मार्ग को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग हुई तेज

भिवंडी-वाडा मार्ग को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग हुई तेज

सामना संवाददाता / कल्याण

भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के राकांपा (शरदचंद्र पवार) सांसद सुरेश म्हात्रे ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भिवंडी-वाडा मार्ग को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग की है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 848 का हिस्सा है और औद्योगिक, व्यापारिक और कृषि क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक्सप्रेसवे नजदीक होने के बावजूद सीधी एंट्री न होने से वाहन चालकों को अतिरिक्त 18 किलोमीटर सफर करना पड़ता है, जिससे समय, ईंधन और धन की बर्बादी होती है।
इस समस्या के समाधान के लिए लामज गांव के पास नया इंटरचेंज बनाने और सड़क के चौड़ीकरण की मांग की गई है। इससे औद्योगिक क्षेत्र को मजबूती मिलेगी, 5000 से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और किसानों को अपनी उपज बाजार तक कम लागत में पहुंचाने का लाभ मिलेगा। सांसद म्हात्रे ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के साथ इस विषय पर सकारात्मक चर्चा हुई है और जल्द ही इस पर आवश्यक निर्णय लिया जा सकता है।

अन्य समाचार