मुख्यपृष्ठसमाचारअमरनाथ यात्रा पंजीकरण नि:शुल्क करने की मांग

अमरनाथ यात्रा पंजीकरण नि:शुल्क करने की मांग

जम्मू। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई ने १ जुलाई से शुरू हो रही पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण को नि:शुल्क करने की मांग पर सरकार द्वारा कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर कल बजरंग बली महायज्ञ एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर सरकार के लिए सद्बुद्धि की याचना की।‌ शिवसेना जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा पंजीकरण को नि:शुल्क बनाने, यात्रियों एवं लंगर व टेंट सेवा देने वाले वाहनों को टोल छूट देने के लिए उपराज्यपाल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन दे चुके हैं। साहनी ने कहा कि अगर सरकार ने पंजीकरण शुल्क वसूली का फैसला नहीं बदला तो शिव सेना २७ मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर पंडित रमन‌ शास्त्री, अनीता शर्मा, जंग बहादुर शर्मा, अजेश गुप्ता, अश्वनी शर्मा, सुधीर आनंद, मीनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी, संजीव कोहली, बलवंत सिंह, राज सिंह, मंगू राम, ममता देवी, रजिंद्र सहगल‌, उमा देवी, सुधा सरीन आदि उपस्थित रहे।

अन्य समाचार