आजाद मैदान में २६ जनवरी को होगा धरना
सामना संवाददाता / कल्याण
उपनगरीय रेलवे प्रवासी महासंघ के पदाधिकारियों ने दादर-रत्नागिरी पैसेंजर ट्रेन को चलाने की मांग की है। महासंघ ने मध्य रेलवे के मुख्य परिचालक प्रबंधक व वरिष्ठ परिचालक व्यवस्थापक को पत्र लिखकर मांग की है कि गाड़ी को २६ जनवरी गणतंत्र दिवस से पहले शुरू करें, अन्यथा आजाद मैदान में धरना देंगे।
महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष मनोहर शेलार ने बताया कि एक तरफ रेलवे को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी बताते हैं कि रेल सेवा आम लोगों के लिए है। वहीं गरीबों को पहुंचाने वाली गाड़ी को बंद कर उसकी जगह पर मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ी छोड़ी जा रही हैं। मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में समान्य श्रेणी के डिब्बे कम रहते हैं, साथ ही मेल सभी जगहों पर नहीं रुकती हैं। कोकण रेलवे के प्रवासियों की राजनीतिक लोगों के प्रति भी अपेक्षा है कि दखल लेकर गाड़ी को शुरू करवाने की पहल करें। दादर-रत्नागिरी पैसेंजर गाड़ी को २६ जनवरी २०२५ के पूर्व शुरू करें, अन्यथा उपनगरीय रेलवे प्रवासी महासंघ आजाद मैदान, मुंबई में धरना आंदोलन करेगा। इस आंदोलन में लता आरगडे (अध्यक्ष), जितेंद्र विशे (महासचिव), संजय मेस्त्री (उपाध्यक्ष), मनोहर शेलार (संस्थापक अध्यक्ष) के साथ कोकण के निवासी बड़ी संख्या में भाग लेंंगे।