मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार में ‘राक्षस राज'! ...मंत्री के भाई चला रहे जमीन हड़पने का...

बिहार में ‘राक्षस राज’! …मंत्री के भाई चला रहे जमीन हड़पने का धंधा

-तेजस्वी यादव ने बिहार की `डबल इंजन’ सरकार पर बोला हमला
बिहार सरकार में बीजेपी से मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने एक बार फिर सुशासन की धज्जियां उड़ा दीं। मंत्री के भाई ने बेतिया शहर में दिन दहाड़े एक व्यापारी का अपहरण कर लिया। पिस्तौल की नोक पर व्यापारी को अगवा करने के बाद उसे होटल में बंद कर दिया गया, जहां उससे जबरन जमीन के कागजातों पर अंगूठा लगवाया। व्यापारी को धमकी दी गई कि अगर वह पुलिस के पास गया, तो उसका अंजाम गंभीर होगा। अब इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया `एक्स’ पर लिखा कि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री रहीं वर्तमान बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी के आदतन अपराधी भाई ने जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामजद हैं। फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल में ले जाकर मारपीट की और पिस्टल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए। आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार में पूरी तरह से राक्षस राज स्थापित हो चुका है। सरकार और उसके मुखिया बेसुध हैं। हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया के साथियों को भी दिया है लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल का होता और वो किसी से ऊंची आवाज में भी बात कर लेता तो सब छाती पीट-पीटकर विधवा-विलाप कर रहे होते। इस राक्षस राज में तो यह अपहरण, मारपीट, पिस्टल और जमीन कब्जा का मामला है। दोनों उप मुख्यमंत्रियों समेत पूरी सरकार को ऐसे दुर्दांत लुटेरे अपराधी, भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया और अपहरणकर्ता डीके टैक्स देते हैं।

अन्य समाचार

एक हैं हम