बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान ने भले ही अभिनय की दुनिया में कदम न रखा हो लेकिन वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उनकी डिप्रेशन की बीमारी जेनेटिक है। खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता की वजह से उन्हें डिप्रेशन हुआ क्योंकि कभी वे भी इस फेज से गुजर चुके हैं। `डिप्रेशन थोड़ा कॉम्प्लीकेटेड है। ये जेनेटिक, साइकोलॉजिकल और सामाजिक है। मेरे केस में ये जेनेटिक है। मेरी फैमिली में मेंटल हेल्थ इश्यू को लेकर एक हिस्ट्री रही है। मेरे माता-पिता इससे गुजर चुके हैं। मेरे थेरेपिस्ट का कहना है कि इसके ट्रिगर होने का कारण मेरे माता-पिता हैं, जिन्होंने तलाक के समय इसे हैंडल किया था।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं उन्हें दोष नहीं दे रही हूं। मैं अपने डिप्रेशन के लिए खुद को दोषी मानती हूं। मैंने यह सोचते हुए २० साल बिताए कि लोग आपसे प्यार करें, इसके लिए आपको दुखी होना पड़ेगा, लेकिन अब मैं वापस कैसे जाऊं? मुझे खुश रहना होगा। इसलिए मुझे धीरे-धीरे इन चीजों को मिटाना होगा, जो मैंने किया।’