मुख्यपृष्ठग्लैमरडिप्रेशन ने दर्द दिया रे...!

डिप्रेशन ने दर्द दिया रे…!

मनोरंजन की दुनिया बाहर से जितनी ज्यादा ग्लैमरस और चकाचौंध भरी नजर आती है, अंदर से वो उतनी ही खोखली है। कैमरे के सामने हमेशा हंसने-मुस्कुराने वाले कलाकार अकसर खुद को तन्हा पाते हैं और तनाव का शिकार हो जाते हैं। खैर, मुस्कुराहट के पीछे डिप्रेशन की दर्दनाक दास्तान ये सितारे खुद अपनी जुबां से बयां कर चुके हैं। दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शर्मा और करण जौहर से लेकर टाइगर श्रॉफ तक इन सितारों को डिप्रेशन ने दर्द दिया है। बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो करियर और प्यार में मिले धोखे की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो गर्इं। कुछ सितारों ने जहां इस पर कभी बात तक नहीं की तो कुछ ऐसे भी कलाकार रहे, जिन्होंने डिप्रेशन का सामना करते हुए लोगों को इसके प्रति जागरुक किया।

मैं सिर्फ रोती थी…
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन सेलेब्स में से हैं, जिन्होंने सबसे पहले आगे आकर अपने डिप्रेशन की समस्या के बारे में खुलकर अपनी बात कही। एक्ट्रेस ने सबसे पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता था कि कहां जाऊं, क्या करूं। वो सिर्फ रोती रहती थीं। हालांकि, दीपिका के इस फेज में उन्हें परिवार का सहारा मिला और कुछ समय बाद वो डिप्रेशन से बाहर आर्इं।

मैं इमोशनल ईटर हूं
एक शो के दौरान टाइगर श्रॉफ ने इस पर खुलकर बातें की थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी एक फिल्म की असफलता के बाद वे काफी ज्यादा डिप्रेस हो गए थे। `मैं बहुत दुखी हो गया था। खुद को डिप्रेस्ड महसूस कर रहा था।’ उन्होंने आगे कहा कि मेरे ज्यादा दोस्त नहीं हैं। जब कभी मैं डिप्रेस्ड होता हूं तो काफी ज्यादा खाता हूं। मैं इमोशनल ईटर हूं।

खुलकर बात करने में शर्म कैसी?
‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करनेवाली अनुष्का शर्मा भी उन सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। अपनी इस समस्या के बारे में अनुष्का ने ट्विटर पर बताया था कि वो एंजाइटी डिसऑर्डर जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या से गुजर रही हैं और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जब पेट में दर्द होता है तो हम डॉक्टर के पास जाते हैं तो मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करने में शर्म कैसी?

मानो हार्ट फेल हो जाएगा…
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर भी डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं। साल २०१६ में एक इंटरव्यू के दौरान करण ने बताया था कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा था, जब वो काफी लो फील करते थे। करण ने कहा, ‘जब मैं उस फेज से गुजर रहा था, तब मुझे यही लगता था कि मेरा हार्ट फेल हो जाएगा। मीटिंग के बीच में बैठे हुए मैं बोलता था कि मुझे अर्जेंट काम है और मैं डॉक्टर के पास चला जाया करता था।’

अन्य समाचार