विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
यूपी की चिकित्सा सेवाओं में सुधार लाने के लिये नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के साथ शनिवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बैठक की।
चिकित्सा एवं चिकित्सा कर्मियों के जीवन में सुधार लाने के लिये तीस सूत्रीय कार्ययोजना पर सहमति बन गई है। साथ ही अनवरत बैठक जारी रहने का संकल्प लिया गया है।
राजधानी लखनऊ में डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में एनएमओ की बैठक को डॉ सच्चिदानंद ने एनएमओ मंत्र एवं ॐ ध्वनि के उच्चारण के साथ प्रारंभ किया। डॉ विश्वंभर ने परिचय कराया इसके बाद बैठक प्रारंभ हुई। डॉ पवन गुप्ता , डॉ महेंद्र अग्रवाल , डॉ संदीप तिवारी एवं डॉ विजय कुमार ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उपमुख्यमंत्री पाठक को सम्मानित किया। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा के कई महत्वपूर्ण विषय, जो मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों, मेडिकल छात्रों, निजी प्रैक्टिक्शनरों से संबंधित विषय जैसे हॉस्पिटल का पंजीकरण पांच वर्ष में एक बार एकल विंडो से करने , चिकित्सा शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति को शीघ्र पूर्ण करने, इंटर्न भत्ता बढ़ाने सहित कई विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। तीस सूत्रीय योजना पर सहमति बनी व उसके क्रियान्वयन के लिये नियमित बैठक का निर्णय लिया गया। बैठक में कानपुर से डॉ आरती लालचंदानी , मेरठ से डॉ ज्ञानेश्वर, डॉ वीरोत्तम, ग्रेटर नोएडा से डॉ निधीश कुमार, आगरा से डॉ पवन गुप्ता, डॉ अंकुर गोयल , सुल्तानपुर से डॉ पवन सिंह , गोरखपुर से डॉ राजेश बरनवाल, डॉ अमित एवं लखनऊ से डॉ प्रभात ने भाग लिया।