मुख्यपृष्ठनए समाचारआरोपों के बावजूद अडानी की मदद कर रहा सौर ऊर्जा निगम ...कांग्रेस...

आरोपों के बावजूद अडानी की मदद कर रहा सौर ऊर्जा निगम …कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा ‘धन्यवाद’

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारत का सौर ऊर्जा निगम उद्योगपति गौतम अडानी का पक्ष ले रहा है। कांग्रेस ने कहा कि अडानी के खिलाफ अमेरिका में गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश में समय पर बिजली आपूर्ति न कर पाने के बावजूद भी अडानी ग्रीन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसके लिए केंद्र पर तंज कसते हुए उसे धन्यवाद कहा।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘अडाणी ग्रीन कंपनी ने अनुबंध के मुताबिक आंध्र प्रदेश सरकार को तीन गीगावाट्स बिजली की सप्लाई करने का वादा किया था, लेकिन अनुबंध पाने के लिए १,४०० करोड़ रुपए की रिश्वत देने के बावजूद ग्रीन अडानी कंपनी ने राज्य को एक यूनिट बिजली की भी आपूर्ति नहीं की है, लेकिन हैरान करनेवाली बात ये है कि इसके बावजूद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है। इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद। रमेश ने कहा कि अडानी सात महीने की देरी से तय वादे के मुकाबले एक तिहाई बिजली की ही आपूर्ति करेंगे, लेकिन भारत के सौर ऊर्जा निगम ने इस दौरान बिजली को ४० फीसदी ज्यादा दरों पर बिजली एक्सचेंज को बेचने की अनुमति दे दी है। इसका नतीजा ये है कि आंध्र प्रदेश को कोई बिजली नहीं मिलेगी और अडाणी ग्रीन को फायदा मिलेगा।

जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि अमेरिका का सौर ऊर्जा निगम जहां अडानी ग्रीन पर गंभीर आरोप लगा रहा है, वहीं भारत का सौर ऊर्जा निगम गजब तरीके से उनका समर्थन कर रहा है। गौरतलब है कि गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और अडानी ग्रीन कंपनी के कई शीर्ष अधिकारियों पर अमेरिका के न्याय विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

अन्य समाचार