समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर संसदीय सीट से चुनाव जीतकर प्रथम बार संसद पहुंचे हैं। समाजवादी के संस्थापक सदस्यों में रहे पटेल की समाजवादी पार्टी में ज़ड़े बहुत गहरी हैं। अपनी साफ सुथरी और शिक्षित पृष्ठभूमि के साथ पटेल ने कुर्मी जाति के मतदाताओं के बीच व्यापक अनुसरण के साथ जमीनी नेता की प्रतिष्ठा अर्जित की है। लगभग ३० वर्ष के राजनैतिक सफर में उनका कोई भी अपराधिक इतिहास नहीं रहा है। छात्र राजनीति से लोकसभा पहुंचे नरेश उत्तम पटेल से उनके संसदीय क्षेत्र फतेहपुर जनपद के विकास और अन्य मुद्दों पर रोहित माहेश्वरी ने बातचीत की। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख के अंश…
आप अपनी जीत का श्रेय किसे देते हैं?
मेरी जीत फतेहपुर वासियों की जीत है, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। सरकार की नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी से जनता दुखी थी। यही मेरी जीत का मुख्य आधार बना। संगठन ने टिकट देकर विश्वास जताया और जनता ने जिताकर अपनी मोहर लगाई। समाज के सभी वर्गों का मुझे भरपूर समर्थन मिला। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना और उनके विश्वास को कायम रखना ही मेरा उद्देश्य है।
आपकी प्राथमिकता क्या है?
मैं इसी जिले का वासी हूं इसलिए जिले की तमाम समस्याओं से वाकिफ हूं। स्थानीय समस्याओं का समाधान कराना, जिले में विद्यालयों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना, गांव-गांव तक उच्च स्तरीय स्वस्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना, ट्रैफिक जाम यहां का प्रमुख मुद्दा है। जाम से मुक्ति दिलाना मेरी प्रथम प्राथमिकता है। नदी किनारे के काफी गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं। जलभराव जैसी गंभीर संमस्याओं का समाधान, ग़ड्ढामुक्त संड़कें और सीवरलाइन भी जिले के लिए बहुत जरूरी हैं। इसके लिए योजना बनाकर काम कराना है। सभी के अनुभवों का लाभ लेकर फतेहपुर को उत्तम बनाना है।
समस्याओं के समाधान के लिए आप क्या करेंगे?
पूर्व जनप्रतिनिधियों ने अपने तौर पर काम किया। मैं फतेहपुर की समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक कदम उठाऊंगा। केंद्र और राज्य में वर्तमान सरकारें विपक्ष की हैं, ऐसे में ठोस रणनीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से जिले की नासूर बन चुकी समस्याओं को जड़ से खत्म करने का भरपूर प्रयास करूंगा।
रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आपकी क्या योजना है?
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की खातिर मैं सरकारी कारखानों को जिले में स्थापित करने के लिए सरकार से मांग करूंगा। जिले में विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन कराएंगे, जिससे युवाओं को क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर मिलें।
क्या बिजली, पानी पर्याप्त है? यदि नहीं है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है और समाधान क्या है?
प्रदेश में जब २०१२ में हमारी सरकार थी, तब बिजली सुधार के लिए कई कार्य किए गए थे। वर्तमान समय में बिजली की समस्या जटिल है। फिलहाल, बिजली की उपलब्धता बढ़वाना मेरी प्राथमिकता है।
भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रभावी उपाय क्या है?
भ्रष्टाचार से जुडे मामलों में त्वारित और कड़े कानूनी कदम उठाए जाने की जरूरत है। सरकारी कामकाजों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना, स्वतंत्र मीडिया की भूमिका मजबूत करना एवं भ्रष्ठाचार के खिलाफ जन जागरूकता अभियान की आवश्यकता है।
अपने संसदीय क्षेत्र में जनता से संवाद कैसे स्थापित करेंगे?
मैं नियमित अंतराल पर जनता दरबार का आयोजन करूंगा। समाचार पत्र, सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से जुड़ना और उनकी समस्याओं को सुलझाने की पहल करूंगा। अपने संसदीय क्षेत्र का नियमित दौरा करके सीधे संवाद स्थापित करने का प्रयास करूंगा। मेरा मोबाइल नंबर जिले के बच्चे-बच्चे को ज्ञात है, जिससे कोई भी मुझसे सीधा संवाद स्थापित कर सकता है।