सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा छोड़ने के बाद विधायक हर्षवर्धन पाटील आखिरकार कल राकांपा (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गए। इस तरह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक और मोहरा फूटकर विपक्ष के साथ हो गया है। यह पक्ष प्रवेश पार्टी अध्यक्ष शरद पवार, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, सांसद सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे की मौजूदगी में हुआ।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को हर्षवर्धन पाटील ने भाजपा छोड़कर शरदचंद्र पवार की पार्टी राकांपा में शामिल होने का एलान किया था। इसी के तहत कल वे इंदापुर में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में शरद पवार की पार्टी में शामिल हुए। उनके साथ उनके हजारों कार्यकर्ता शरद पवार की पार्टी में शामिल हो गए। इससे पवार की पार्टी की ताकत कई गुना बढ़ गई है। साथ ही भाजपा को बड़ा झटका भी लगा है।
शरद पवार ही हमारे `बिग बॉस’ हैं!
इस समय हर्षवर्धन पाटील ने विश्वास जताया कि इंदापुर में `परिवर्तन’ होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शरद पवार ही हमारे `बिग बॉस’ हैं। उन्होंने कहा कि जब भी जयंत पाटील मिलते थे तो कहते थे, आप भाजपा में क्यों रुके हो, यहां आ जाओ। आखिरकार हर चीज का एक समय होता है। लेकिन मैं निजी राजनीति के लिए पैâसले नहीं लेता। इसलिए इंदापुर तालुका के सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर मैंने `तुतारी’ को अपने हाथों में थामने का निर्णय लिया।