सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता व पूर्व मंत्री जीतेंद्र आव्हाड ने धनंजय मुंडे की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा है कि वे आधुनिक तुकाराम महाराज हैं। भगवान गढ़ के महंत नामदेव शास्त्री महाराज ने मंत्री धनंजय मुंडे को प्रमाण पत्र दिया है। नामदेव शास्त्री महाराज ने यह भी मांग की है कि इस मामले में संतोष देशमुख की हत्या करने वालों की मानसिक स्थिति की भी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की ९ दिसंबर को क्रूर और बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद इस मामले में एक को छोड़कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाल्मीक कराड ने ३१ दिसंबर को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। ऐसी भी चर्चा है कि वाल्मीक कराड इस हत्याकांड का संदिग्ध मास्टरमाइंड है। अन्य आरोपियों की तरह उस पर भी मकोका लगाया गया है। इस बीच वाल्मीक कराड धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगियों में से एक है इसलिए मांग है कि धनंजय मुंडे इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें। हालांकि, अजीत पवार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।