कहा जाता है एक्टिंग की दुनिया में फीमेल एक्ट्रेसेस का करियर लंबे समय तक नहीं चल पाता। कई बार अभिनेत्रियों को अपने परिवार या अन्य पर्सनल प्राथमिकताओं के कारण एक्टिंग की दुनिया बीच में ही छोड़नी पड़ती है। ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें अपने करियर के पीक दौर में एक्टिंग छोड़नी पड़ी है। लेकिन इंडस्ट्री में ऐसी एक्ट्रेसेज भी मौजूद हैं, जिन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया और कमबैक कर गर्दा मचा दिया। बरसों बाद कमबैक करनेवाली इन एक्ट्रेसेज के लिए ओटीटी की अहम भूमिका रही है। ओटीटी ने इन एक्ट्रेसेज को बड़े मौके दिए और इन्होंने ओटीटी के साथ-साथ बॉलीवुड में अपनी फिर से छाप छोड़ी है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नीना गुप्ता का आता है। उन्होंने ६२ साल की उम्र में कमबैक किया और वह भी बिल्कुल धांसू। साल २०१८ में `बधाई हो’ से उन्हें खूब प्रसिद्धि मिली। साल २०१७ में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मेकर्स से काम मांगा था। ७०-८० के दशक में वह कभी सपोर्टिंग रोल में हुआ करती थीं। लेकिन इस उम्र में वह फिल्मों में लीड रोल निभा रही हैं। `पंचायत’, `ऊंचाई’, ‘वध’ ने उनके कद को और बढ़ा दिया। नीना की ही तरह तब्बू ने लंबे ब्रेक के बाद ‘दृश्यम’ से कमबैक किया। इसके बाद उन्होंने `गोलमाल अगेन’, `दे दे प्यार दे’, `अला वैकुंठप्रेमुलू’, `भूल भुलैया-२’, `दृश्यम-२’, `कुत्ते’ और `भोला’ में काम कर लोगों का दिल जीता। पहले वह एक सिंपल लड़की का किरदार निभाती थीं लेकिन अब वह हॉरर कॉमेडी और महिला प्रधान भूमिकाएं कर रही हैं। इसके अलावा कई सालों के करियर ब्रेक के बाद सुष्मिता सेन ने १० साल बाद वेब सीरीज `आर्या’ से कमबैक किया। सीरीज मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा देखी जानेवाली सीरीज बनी। इसके दो सीजन आ चुके हैं। दोनों में उनके काम की तारीफ हुई है। जूही चावला ने भी अमेजन प्राइम वीडियो ओरिजनल सीरीज `हश हश’ से कमबैक किया। यह सीरीज हॉलीवुड की `बिग लिटिल लाइज’ से इंस्पायर्ड है। उन्होंने एक और वेब सीरीज साइन की है, जिसका एलान जल्द ही वे करेंगी। मनीषा कोइराला ने २०१७ में `डियर माया’ के साथ ५ साल बाद कमबैक किया। वह `लस्ट स्टोरीज’ में भी दिखीं। इसके बाद `संजू’, `मस्का’ और `शहजादा’ में अपनी अदायगी से उन्होंने सुर्खियां बटोरीं। बहुत जल्द ही वे `हीरामंडी’ में नजर आनेवाली हैं।