मुख्यपृष्ठखेलधर्मबीर ने दिलाया ५वां स्वर्ण पदक

धर्मबीर ने दिलाया ५वां स्वर्ण पदक

पेरिस पैरालिंपिक २०२४ में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लब थ्रो के एफ५६ वर्ग के फाइनल में दो भारतीय पैरा एथलीट धर्मबीर ने गोल्ड मेडल जीता है, तो प्रणव सूरमा के खाते में सिल्वर मेडल आया है। धर्मबीर की शुरुआत बहुत ही खराब रही। उनके शुरुआती चार थ्रो फाउल रहे। पांचवें थ्रो में अपने पूरे अनुभव और ताकत को झोंकते हुए उन्होंने ३४.९२ मीटर की दूरी तक थ्रो किया, जो उनकी जीत का आधार बना। इसके बाद उन्होंने ३१.५९ मीटर का आखिरी और छठा थ्रो किया। दूसरी तरफ प्रणव सूरमा ने पहला थ्रो ३४.५९ मीटर, दूसरा थ्रो ३४.१९ मीटर तक फेंका। उनका तीसरा थ्रो फाउल रहा। बाकी तीन थ्रो में भी वह अपने पहले एटेम्पट के बराबर नहीं पहुंच सके। उनके पहले थ्रो ने ही उन्हें सिल्वर मेडल जितवाया है। क्लब थ्रो के एफ५१ वर्ग के फाइनल में धरमबीर और प्रणव सूरमा मेडल जीतने में सफल रहे।

अन्य समाचार