लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का मैच नंबर २७ हुआ। १४ अप्रैल को हुए इस मैच को चेन्नई ने रोमांचक अंदाज में आखिरी ओवर में मैच जीता। धोनी और शिवम दुबे अंत तक टिके रहे और मैच में जीत दिलाकर ही वापस लौटे। एक समय चेन्नई ने १११ पर ५ विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने महज ११ गेंदों पर २६ रन बनाकर रंग जमा दिया। उनकी पारी में ४ चौके और १ छक्का शामिल रहा। धोनी के साथ दूसरे छोर पर जमे इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने भी ३७ गेंदों पर ४३ रनों की पारी खेली। इस तरह चेन्नई को ५ विकेट से जीत मिली। इस मैच में धोनी ने अपना पुराना फििनिशर टच भी दिखाया। इस जीत के साथ ही चेन्नई का ५ मैचों में हार का सिलसिला भी खत्म हो गया।