इंडियन प्रीमियर लीग २०२३ की समाप्ति हो चुकी है। इस बार आईपीएल का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता। बता दें कि यह ५वीं बार था जब चेन्नई ने आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इन सबके बीच धोनी को आईपीएल का खिताब जीतने के बाद अलग अंदाज में देखा गया है। बता दें कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो देखा गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी को कार में बैठकर भगवत गीता पढ़ते हुए देखा गया। फोटो में आसानी से देखा जा सकता है कि धोनी ने हाथ में भगवद गीता पकड़ी हुई है और कार में बैठे हैं। उनका यह फोटो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को माही का यह अलग अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। बता दें कि आईपीएल २०२३ के पहले मैच में चेन्नई का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। इसी मैच के १९वें ओवर में दीपक चाहर की गेंद को रोकने की वजह से धोनी के बाएं घुटने में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें पिच पर ही दर्द होने लगा। हालांकि, उन्होंने किसी भी मैच से ब्रेक नहीं लिया और खेलते रहे। इतना ही नहीं, धोनी पिछले कुछ समय से घुटने के दर्द से भी परेशान हैं और उसका इलाज वे रांची के हकीम से भी करवा चुके हैं।