मुख्यपृष्ठनए समाचारवेंटिलेटर पर डायलिसिस सेंटर! ... ठाणे सेंटर में नहीं हैं पूर्णकालिक विशेषज्ञ...

वेंटिलेटर पर डायलिसिस सेंटर! … ठाणे सेंटर में नहीं हैं पूर्णकालिक विशेषज्ञ … किडनी रोगियों की बढ़ी दिक्कतें

सामना संवाददाता / ठाणे
किडनी रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक डायलिसिस सुविधा के लिए शाहपुर के उपजिला अस्पताल में डेढ़ साल पहले सेंटर शुरू कर दो डायलिसिस मशीनें स्थापित की गर्इं। इसी के साथ उम्मीद थी कि यह सेंटर शाहपुर जैसे आदिवासी बहुल तालुका के मरीजों को बड़ी राहत देगा, लेकिन सरकार की उदासीनता अब मरीजों के लिए बड़ी असुविधा बन रही है। इस डायलिसिस सेंटर में इलाज के लिए पूर्णकालिक विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण मरीजों ने इस सरकारी सेंटर से मुंह मोड़ लिया है। पता चला है कि पिछले डेढ़ साल में यहां महीने में एक से दो मरीज ही इलाज के लिए आ रहे हैं। इससे क्षेत्र में किडनी रोगियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
उल्लेखनीय है कि लगभग ढाई साल पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में किडनी रोगियों के इलाज के लिए राज्य में ३५ नए डायलिसिस सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के तहत कोकण विभाग के चार जिलों ठाणे, रायगड, रत्नागिरी और पालघर के उपजिला अस्पतालों में सात नए डायलिसिस सेंटर शुरू किए जाने थे। इसके तहत ठाणे और पालघर जिले में दो-दो, रायगड जिले में आठ और रत्नागिरी जिले में चार कुल १६ डायलिसिस मशीनें लगाई जानी थीं। ठाणे जिले के शाहपुर के उपजिला अस्पताल में एक डायलिसिस सेंटर डेढ़ साल पहले शुरू किया गया था। शाहपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला के रूप में जाना जाता है। यहां सक्षम स्वास्थ्य व्यवस्था का होना जरूरी है। इस पृष्ठभूमि में उपजिला अस्पताल में दो डायलिसिस मशीनें और ५०० लीटर क्षमता का एक आरओ प्रोजेक्ट स्थापित किया था। राज्य सरकार ने इस उद्देश्य के लिए आवश्यक १४ अन्य उपकरणों की खरीद को भी मंजूरी दे दी थी।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की है कमी
शाहपुर के उपजिला अस्पताल में लगाई गईं दो डायलिसिस मशीनों को चलाने के लिए तकनीशियन, यूरोलॉजिस्ट और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टरों समेत अन्य कर्मचारियों की कमी है। इसे लेकर सरकार की उदासीनता खत्म नहीं हुई है।
उपलब्ध कराए जा रहे विशेषज्ञ
ठाणे जिला सर्जन डॉ. वैâलाश पवार ने कहा कि शाहपुर में डायलिसिस सेंटर में सभी सुविधाएं और डॉक्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। फिलहाल, यहां मरीजों का रिस्पॉन्स कम है। हालांकि, मरीजों को इस सेंटर के बारे में जानकारी देने और मरीजों की संख्या बढ़ाने पर काम चल रहा है।

अन्य समाचार