मुंबई। मुंबई में एक हीरा कारोबारी ने समंदर में कूदकर जान दे दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ६५ वर्षीय हीरा व्यापारी ने कोलाबा में होटल ताज के पास समुद्र में कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। कोलाबा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि संजय शांतिलाल शाह, कथित तौर पर आर्थिक नुकसान के कारण तनाव में थे। उन्होंने अपने परिवार से कहा कि वह सुबह की सैर के लिए जा रहे हैं और फिर रविवार की सुबह समंदर में कूदकर जान दे दी। अधिकारी ने बताया कि अपनी इमारत से नीचे आने के बाद उन्होंने एक टैक्सी बुक की और बांद्रा वर्ली सी लिंक गए। वहां तीन-चार चक्कर लगाने के बाद उन्होंने टैक्सी चालक से गेटवे ऑफ इंडिया चलने को कहा। उन्होंने ताज होटल के पास समुद्र में छलांग लगा दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्हें पानी से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के अनुसार, पिछले दो-तीन सालों से उन्हें अपने बिजनेस में काफी घाटा हो रहा था, जिससे उनको वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।