मुख्यपृष्ठग्लैमरहीरा की तमन्ना है कि...

हीरा की तमन्ना है कि…

तमन्ना भाटिया साउथ के साथ बॉलीवुड का भी जाना माना नाम बन चुकी हैं। तमन्ना जहां भी होती हैं अपनी स्टाइल से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं। अपने कलेक्शन में आम से लेकर खास तक हर तरह की ज्वेलरी रखती हैं, जिसमें एक डायमंड रिंग भी शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस रिंग में दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा हीरा लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमन्ना के पास दुनिया के पांचवे सबसे बड़े हीरे से जड़ी अंगूठी है, जिसमें भारी भरकम हीरा जड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हीरे की कीमत २ करोड़ रुपए है। इस अंगूठी का हीरा बेहतरीन कारीगरी दर्शाता है। इस हीरे का आकार काफी सुंदर है जो बेहतरीन चमक और बनावट का माना जाता है। वैसे बता दें कि एक्ट्रेस ने रिंग खुद नहीं खरीदी है बल्कि एक खास शख्स ने उन्हें ये रिंग गिफ्ट की है। दरअसल तमन्ना को ये अंगूठी राम चरण की पत्नी उपासना ने दी है।

अन्य समाचार