उत्तर कोरिया का शासक किम जोंग अपनी तानाशाही और अजीबोगरीब पैâसलों के लिए कुख्यात रहा है। पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया और अमेरिका के प्रति उसके मन की नफरत भी किसी से छिपी नहीं है। यही नफरत उत्तर कोरिया के दो स्कूली छात्रों के लिए काल बन गई। छात्रों की गलती सिर्फ इतनी थी कि उनके देश में दक्षिण कोरियाई फिल्में बैन होने के बावजूद उन्होंने एक बैन फिल्म देख ली। इस मामले में पकड़े जाने पर उन्हें सरेआम गोली मारकर मौत की सजा दे दी गई। छात्रों की उम्र १५ से १६ वर्ष के बीच थी।