मुख्यपृष्ठग्लैमरपसंद नहीं आया लुक

पसंद नहीं आया लुक

सोशल मीडिया पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों को जहां फिल्म पसंद आ रही है तो वहीं कुछ इसे ट्रोल कर रहे हैं। प्रभास और कृति सेनन की मल्टी स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है, जिसे लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग फिल्म को धार्मिक एंगल से देख रहे हैं, तो कुछ लोगों को यह फिल्म ब्लॉकबस्टर नजर आ रही है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ‘आदिपुरुष’ का लुक पसंद नहीं आ रहा है। किसी को राम का लुक पसंद नहीं आ रहा, तो कोई वीएफएक्स से नाखुश है, तो कोई राम, रावण के लुक और हनुमान के डायलॉग से नाखुश है। सोशल मीडिया पर लोग ‘राम जी कहकर जीसस के दर्शन करा दिए…’ जैसे तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, जिसे पढ़कर हंसी छूटने के साथ ही गुस्सा भी आएगा। ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे…’, ‘कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की’, ‘तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया…’ इस तरह के डायलॉग्स का इस्तेमाल फिल्म में किया गया है, जो लोगों को नागवार गुजर रहा है।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे