मुख्यपृष्ठग्लैमरबॉडी चेक के नाम पर टॉपलेस किया रे...

बॉडी चेक के नाम पर टॉपलेस किया रे…

चकाचौंध से भरी इस ग्लैमर की दुनिया में सितारे भले ही खूबसूरत नजर आते हों लेकिन उनके संघर्ष की दास्तां बड़ी कठिन होती है। अपनी मंजिल तक पहुंचने में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार मॉडल्स की मजबूरी का फायदा भी उठाया जाता है। ऐसा ही एक चौंका देनेवाला मामला सामने आया है। इस घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना सन्न रहा गया। मामला मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कॉन्टेस्ट से जुड़ा है। मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया में भाग लेने वाली ६ मॉडल्स ने यौन उत्पीड़न को लेकर पुलिस कंप्लेन्ट कराई है। मामले की बात करें को इस शो के ऑर्गेनाइजर्स पर आरोप है कि उन्होंने महिला कंटेटेंट्स को अश्लील पोज देते हुए और टॉपलेस होकर फोटो खिंचाने के लिए फोर्स किया। मॉडल्स ने आरोप लगाया है कि ऑर्गेनाइजर्स ने करीब २० लोगों के सामने उन्हें टॉपलेस करा दिया और उनकी फोटोज लेने लगे। ऑर्गेनाइजर्स ने मॉडल्स को झांसा दिया और ये कहकर टॉपलेस कराया कि उन्हें फाइनल राउंड के लिए बॉडी चेकअप लेना है। इस दौरान महिलाओं के वीडियोज भी बनाए गए। इंडोनेशिया में इस मामले ने अब सियासी मोड़ ले लिया है। बता दें कि मिस यूनिवर्स इंडोनेशियाई सौंदर्य प्रतियोगिता २९ जुलाई से ३ अगस्त तक राजधानी जकार्ता में आयोजित की गई थी। गौतलब है कि इंडोनेशिया एक इस्लामिक कंट्री है और यहां पर काफी समय से ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स का विरोध होता रहा है। ऐसे में अब ये मुद्दा जैसे-जैसे लोगों तक पहुंच रहा है सभी काफी गुस्सा कर रहे हैं। जब इस मामले में ऑर्गेनाइजर्स से प्रतिक्रिया मांगी तो उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया।

अन्य समाचार