मुख्यपृष्ठखेलपीएम मोदी से बात कर इमोशन्स का मजाक बनाना नहीं चाहती थीं

पीएम मोदी से बात कर इमोशन्स का मजाक बनाना नहीं चाहती थीं

पेरिस ओलिंपिक २०२४ में पूर्व भारतीय पहलवान विनेश फोगाट मेडल जीतने से चूक गई थीं। इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का कॉल विनेश के पास गया था, लेकिन भारतीय पहलवान ने पीएम मोदी से कॉल पर बात करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, एक इंटरव्यू में विनेश ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है। विनेश ने बताया, `आया था फोन। मैंने मना कर दिया। मेरे पास डायरेक्ट फोन नहीं आया था, लेकिन वहां पर इंडिया के जो ऑफीशियल्स थे। उन्होंने बताया दो लोगों की हमारी टीम रहेगी, एक वीडियो शूट करेगा और एक बात करवाएगा। वीडियो सोशल मीडिया पर जाएगा। मैं अपने इमोशन और अपनी मेहनत का ऐसे सोशल मीडिया पर मजाक नहीं बनाना चाहती थी।

अन्य समाचार