- मुंबईकरों का सफर होगा सुहाना
सामना संवाददाता / मुंबई
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने हाल ही में मुंबईकरों के लिए डिजिटल टिकट को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए नए बस पास की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों को सरलता प्रदान करने के लिए सुपर सेवर प्लान, छात्र पास, अनलिमिटेड राइड पास और वरिष्ठ नागरिक पास में नए अपडेट किए गए हैं। इन नए प्लान से यात्री किसी भी योजना के साथ एसी और गैर-एसी दोनों बसों में यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों द्वारा मिली प्रतिक्रिया के आधार पर बेस्ट ने उन प्लान को बंद कर दिया है, जिन्हें लोगों द्वारा अपनाया नहीं गया है। नई योजनाएं आज से प्रभावी होंगी। इस नए प्लान के अनुसार, यात्रियों को रोज टिकट खरीदने की तुलना में ६० फीसदी तक बचत में भी मदद करेगी।
सुपर सेवर प्लान
सुपर सेवर प्लान के अनुसार, सभी नए प्लान यात्रियों को एसी और नॉन-एसी बसों में यात्रा करने की अनुमति देंगे। ६ रुपए के किराए के स्लैब में प्लान अब सस्ते हैं, जबकि अन्य सभी किराया स्लैब के लिए गैर-एसी और एसी प्लान को सरलता के लिए मर्ज कर दिया गया है।
अनलिमिटेड राइड पास
१ दिन के अनलिमिटेड एसी राइड पास की कीमत ६० रुपए से घटाकर ५० रुपए और ३० दिनों के पास के लिए १,२५० रुपए से घटाकर ७५० रुपए कर दी जाएगी, ताकि अधिक यात्रियों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
स्टूडेंट को लाभ
निजी स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए एक साधारण ३० दिवसीय छात्र पास पेश किया जाएगा, जिसमें केवल २०० रुपए में ६० ट्रिप मौजूद रहेगा।
चलो ऐप पर ऐसे खरीदें प्लान
यात्री बेस्ट चलो ऐप और बेस्ट चलो कार्ड पर प्लान खरीद सकते हैं। ऐप पर खरीदने के लिए उन्हें बेस्ट चलो ऐप डाउनलोड करना होगा। होम स्क्रीन पर ‘बस पास’ पर टैप करके अपनी पसंद का प्लान चुनना होगा, अपना विवरण दर्ज कर और यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन भुगतान करना होगा।