मुख्यपृष्ठनए समाचारजानलेवा चैलेंज का डिजिटल वायरस!सोशल मीडिया पर बढ़ रहा है खतरनाक ट्रेंड

जानलेवा चैलेंज का डिजिटल वायरस!सोशल मीडिया पर बढ़ रहा है खतरनाक ट्रेंड

  • बेनाड्रिल चैलेंज में एक मरा, दूसरा अस्पताल में

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से चैलेंज देने का पैâशन छा गया है। एक शख्स कोई चैलेंज देता है और देखते ही देखते दूसरे भी वैसा करके उसे अपने हैंडिल पर अपलोड करने लगते हैं। यह एक वायरस की तरह से पैâल जाता है। आपको याद होगा कि एक शख्स ने बकेट चैलेंज दिया था। जाड़े में ठंडे पानी से नहाना था। इस चक्कर में कई लोग बीमार पड़ गए थे। कभी डांस चैलेंज तो कभी नो मेकअप चैलेंज तो कभी कोई अन्य चैलेंज अकसर हमारा ध्यान खींचते हैं। पर इनमें कुछ चैलेंज डेंजरस होते हैं, जो हादसों को निमंत्रित करते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ पर चल रहा बेनाड्रिल चैलेंज बेहद जानलेवा है। टिकटॉक हालांकि हिंदुस्थान में बैन है पर दूसरे देशों में यह चल रहा है। इससे जुड़ी खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में इस खतरनाक चैलेंज की वजह से एक १३ साल के किशोर की जान चली गई थी। अब एक १६ साल का किशोर चैलेंज पूरा करने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना में एक १६ वर्षीय किशोर टिकटॉक पर चल रहा बेनाड्रिल चैलेंज पूरा करने के चक्कर में बुरी तरह जल गया। रिपोर्ट के अनुसार, वह ७५ फीसदी तक जल गया। दरअसल, इस खास तरह के चैलेंज के दौरान लाइटर और स्प्रे का यूज किया जा रहा है। इसी प्रयास में मेसन डार्क और उनके दोस्त पिछले रविवार को लगे हुए थे, तभी स्प्रे पेंट की केन फट गई, जिसमें १६ साल का लड़का बुरी तरह झुलस गया। रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने के बाद बुरी तरह से जल चुका मेसन पास की एक नदी में कूद गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे डूबने से बचाया। फिलहाल मेसन यूएनसी बर्न सेंटर में भर्ती है। २६ अप्रैल को मेसन की एक सीरियस सर्जरी की गई, जिसके बाद उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
इन चैलेंज से रहें दूर
सोशल मीडिया पर आनेवाले कुछ मशहूर चैलेंजस् के नाम हैं डूडल चैलेंज, आइस बकेट चैलेंज, डोंट रश चैलेंज, ड्रॉप चैलेंज, डालगोना कॉफी चैलेंज, पिलो चैलेंज, पेशेंस चैलेंज, द सुपर बाउल चैलेंज, ब्यूटी मोड चैलेंज, गेस्चर चैलेंज, अनटिल टूमौरो चैलेंज, ट्रिक शॉट चैलेंज आदि।

अन्य समाचार