• २०३० तक करना होगा इंतजार
• अमेरिकी एक्सपर्ट्स का दावा, सही दिशा में है शोध
सामना संवाददाता / मुंबई
कैंसर और दिल के रोगियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अमेरिकी एक्सपर्ट्स का दावा है कि कैंसर और दिल के रोगों के लिए जल्द ही वैक्सीन बन सकती है। ऐसे में इस दशक के अंत में वैश्विक स्तर पर न केवल कैंसर का काम तमाम होगा, बल्कि दिल भी बीमार नहीं होगा। कैंसर और दिल के रोगी वैक्सीन के जरिए ठीक होंगे। ये टीके साल २०३० तक तैयार हो जाएंगे। बताया गया है कि शोध सही दिशा में चल रहा है। माना जा रहा है कि अगर वैक्सीन तैयार हुई तो लाखों लोगों की जान बचाई जा सकेगी।
उल्लेखनीय है कि हिंदुस्थान समेत दुनियाभर में कैंसर और हार्ट अटैक के मरीज बढ़ रहे हैं। हम कई लोगों की कहानियां सुनते हैं, जो कम उम्र में भी दिल के दौरे से मर गए। हमारे आस-पास ऐसे कई उदाहरण हैं कि कैसे कैंसर जैसी बीमारी एक बार शरीर और घर में प्रवेश कर जाए तो इंसान को रुला देती है। ये दोनों अहम बीमारियां चिकित्सा क्षेत्र के लिए बड़ी चुनौती हैं। फिलहाल इसे लेकर कई वर्षों से अनुसंधान चल रहा है। इस शोध से एक बेहद सकारात्मक खबर सामने आई है। कैंसर और हृदय रोग से बचाव के लिए जल्द ही एक टीका बाजार में आ सकता है। अमेरिकी विशेषज्ञों ने यह दावा किया है।
महामारी में हुए वैक्सीन शोध ने राह किया आसान
कोरोना महामारी में हुए वैक्सीन शोध ने वैज्ञानिकों के लिए कैंसर और दिल के रोगियों के लिए वैक्सीन खोज को आसान कर दिया है। एक फार्मास्युटिकल फर्म ने अब सुझाव दिया है कि लोग जल्द ही कैंसर, कार्डियोवैस्कुलर और ऑटोम्यून्यून बीमारियों और अन्य स्थितियों से बचने के लिए टीका ले सकेंगे। द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी एक्सपर्ट्स कोविड वैक्सीन के बाद अब कई प्रकार के ट्यूमर वाले कैंसर को खत्म करनेवाली वैक्सीन को बनाने में लगे हैं। फार्मास्युटिकल कंपनी मॉडर्ना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पॉल बर्टन ने कहा है कि यह फर्म कम से कम पांच साल में सभी प्रकार के रोग में इस तरह के उपचार की पेशकश करने में सक्षम होगी।
कितने साल करना है इंतजार
द गार्जियन की रिपोर्ट में किए गए दावे में बताया गया है कि कैंसर और हृदय रोग के टीके पांच साल के भीतर बाजार में आ सकते हैं। दवा कंपनी मॉडर्ना ने यह भी दावा किया है कि साल २०३० तक इस वैक्सीन के सभी टेस्ट पास हो जाएंगे। कंपनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पॉल बर्टन ने कहा कि हम कम से कम पांच साल में ‘सभी तरह की बीमारियों’ के लिए इस तरह का इलाज लोगों तक पहुंचाएंगे।
अत्यधिक प्रभावी होगा टीका
बर्टन ने कहा है कि हमारे पास जो टीका होगा, वो अत्यधिक प्रभावी होगा। उससे लाखों लोगों की जान नहीं तो कई सैकड़ों लोगों को बचाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम दुनियाभर के लोगों को कई अलग-अलग प्रकार के ट्यूमर कैंसर में टीके दे सकेंगे। एक ही इंजेक्शन से कई तरह के संक्रमणों को कवर किया जा सकता है। कमजोर लोगों को कोविड, फ्लू और रेस्पिरेटरी सिंकिटियल वायरस (आरएसवी) से भी बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब मुझे लगता है कि आज से १० साल बाद हम एक ऐसी दुनिया में पहुंचेंगे, जहां आप वास्तव में किसी बीमारी के कारण की पहचान कर सकेंगे और एमआरएनए-आधारित तकनीक का उपयोग करके इसका उपचार करवा सकेंगे।