बीते दिन यानी की २५ मार्च के दिन आईपीएल २०२४ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। यह मैच बेंगलुरु की टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण था, क्योंकि अगर इस मैच में हार हो जाती तो टीम अंक तालिका में बहुत नीचे पहुंच जाती। दिनेश कार्तिक जबरदस्त फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें देखकर सभी क्रिकेट प्रशंसक और एक्सपर्ट्स इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि दिनेश कार्तिक आगामी टी २० वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। मौजूदा समय में टीम के जो अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं उनका फॉर्म कुछ खास नहीं है और इसी वजह से दिनेश कार्तिक के ऊपर मैनेजमेंट भरोसा जाता सकता है।