सामना संवाददाता / मुंबई
देश में नरेंद्र मोदी-अमित शाह के आने के बाद और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का उदय होने के बाद से गंदी (गटारी वाला) पॉलिटिक्स चल रही है। इस तरह का जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने कल किया। उन्होंने कहा कि देश में और महाराष्ट्र में ७०-७५ सालों से राजनीति शुरू है, लेकिन इन तीनों जैसी गंदी राजनीति कभी भी किसी ने नहीं की।
पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के किए गए सनसनीखेज विस्फोट के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी दावा किया था कि हमारे पास भी देशमुख का ऑडियो और वीडियो क्लिप्स है। इसे लेकर मीडिया से बात करते हुए संजय राऊत ने फडणवीस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जीवनभर दूसरों के क्लिप बनाने में ही धन्यता मानी है। देवेंद्र फडणवीस ने विरोधी दल के नेताओं के भी फोन टैप किए थे। यह काम करनेवाली महिला पुलिस अधिकारी निलंबित होनेवाली थी। उस पर कार्रवाई होनेवाली थी, लेकिन फडणवीस ने उन्हें राज्य के पुलिस महानिदेशक पद पर बैठा दिया। ऐसे फडणवीस से क्या अपेक्षा करेंगे। इस तरह का तंज भी संजय राऊत ने कसा। संजय राऊत ने कहा कि फडणवीस लोगों के फोन टैप करते हैं, क्लिप्स बनाते हैं। अन्य दलों के लोगों को फोड़े, ये गर्व से कहते हैं, ऐसा करना गृहमंत्री के लिए शोभनीय नहीं है। संजय राऊत ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हैं, उसी तरह ही राज्य को भी नॉन बायोलॉजिकल गृह मंत्री मिला है।