केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने की खुमारी अभी उतरी नहीं है और अराजकता शुरू हो चुकी है। पीएम के गृह राज्य में अंधविश्वास के चक्कर में फंसाकर एक तांत्रिक ने महिला के साथ गंदा काम किया है। मामला राजकोट से सामने आया है। यहां घर के अंदर गड़े ४५ किलो का सोना निकालने का तांत्रिक ने लालच दिया, फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने वेरावल से आरोपी भूषण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, ढोंगी महिला के घर आता है। उस समय घर में महिला की सास, पति सब मौजूद रहते हैं। कुछ तंत्र क्रिया करने के बाद महिला को कमरे में ले जाता है, फिर महिला को कहता है कि बाबा आ रहा है का उच्चारण करें, फिर उसे नीचे बैठाकर अश्लील हरकत करता है। करीब आधे घंटे तक महिला को निर्वस्त्र कर उसके शरीर को छूता रहता है, फिर उसे बोलता है कि अभी शक्ति नहीं मिल रही है और वहां से निकल जाता है। वो दो तीन दिन बाद वापस आता है, फिर उसे सोना निकालने का लालच देता है, उसके बाद उसे कमरे में ले जाता है और अश्लील हरकत करता है।