लोग बैंक में अपनी जमा पूंजी इसलिए फिक्स डिपॉजिट करते हैं, ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे और उस पर अच्छा ब्याज भी मिले। पर इन दिनों बैंकों में फिक्स डिपॉजिट पर बोमाबोम चालू है। खबर है कि कुछ बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज में कटौती कर दी है। इससे ग्राहकों को झटका लगा है।
आरबीआई की ओर से पिछले कुछ समय से ब्याज दरों में इजाफा किया गया था, जिस कारण लोन ब्याज के बढ़ने के साथ ही बैंक योजनाओं के ब्याज में भी इजाफा हुआ था। खासकर फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई थी। वहीं अब कुछ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज में कटौती करना शुरू कर दिया है। इसमें पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। ऐसे में इनके ग्राहकों को झटका लगना तय है।
एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के सिंगल टेन्योर पर २० बेसिस प्वॉइंट ब्याज दर में कटौती की है। एक्सिस बैंक के अपडेट के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट पर ३.५ फीसदी से लेकर ७.१० फीसदी का ब्याज ७ दिन से १० साल के टेन्योर पर दिया जा रहा है, वहीं पांच दिन से लेकर १३ महीने से कम के टेन्योर पर ब्याज ७.१० से घटाकर ६.८० फीसदी कर दिया गया है। १३ महीने से लेकर ३ साल से कम पर ब्याज ७.१५ फीसदी से घटाकर ७.१० फीसदी कर दिया गया है। पीएनबी ने भी १ जून से सिंगल टेन्योर पर ब्याज दर में कटौती कर दी है। यह कटौती २ करोड़ से कम के जमा पर की गई है। १ साल के टेन्योर पर फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज ०.०५ फीसदी कम होकर ६.७५ फीसदी हो चुका है। यह एफडी रेगुलर सिटीजन के लिए है, वहीं ६६६ दिन के टेन्योर पर ब्याज ७.२५ फीसदी से घटकर ७.०५ फीसदी हो चुका है। नवंबर २०२२ के दौरान ये बैंक जनरल पब्लिक के लिए ७.३० फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए ७.८० फीसदी और सुपर सीनियर के लिए ८.०५ फीसदी का सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा था। वेबसाइट के मुताबिक, यूनियन बैंक ७ फीसदी का ब्याज रेगुलर, ७.५० फीसदी सीनियर सिटीजन और ७.७५ फीसदी सुपर सीनियर सिटीजन के लिए दिया जा रहा है।
क्या होगा असर
अगर आप इन टेन्योर के लिए इन बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने जा रहे हैं तो पहले के मुकाबले आपको कम ब्याज मिलेगा। हालांकि, अगर इन टेन्योर को छोड़कर किसी और टेन्योर तक निवेशित रहते हैं तो ब्याज पुराने अपडेट के अनुसार ही दिया जाएगा।