मुख्यपृष्ठनए समाचारबारिश में बरस रहीं बीमारियां! मुंबईकरों हो जाओ सावधान, मच्छरों ने मचा...

बारिश में बरस रहीं बीमारियां! मुंबईकरों हो जाओ सावधान, मच्छरों ने मचा रखा है आतंक

धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई

मुंबई और महाराष्ट्र समेत पूरे हिंदुस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मुंबई शहर में बीते १० दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। यह बारिश अपने साथ मौसमी रोगों का तूफान लाई है। इसे देखते हुए मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने चेताया है कि मुंबईकर अब पूरी तरह से सावधान हो जाएं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बारिश के साथ शहर में डेंगू और मलेरिया समेत वर्षा जनित बीमारियां भी बरस रही हैं। ऐसे में चिकित्सा अधिकारियों ने बीमार पड़ने पर चिकित्सकों की सलाह लेने का सुझाव देते हुए मच्छरों के लार्वा की उत्पत्ति से पहले ही उन्हें नष्ट करने की अपील की है।
मनपा के अनुसार, एक जून से ३० जून तक मलेरिया के ६७६ और डेंगू के ३५३ मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही लेप्टो के ९७, गैस्ट्रो के १,७४४, हेपेटाइटिस के १४१, चिकनगुनिया के आठ और एच१एन१ के ९० मामले सामने आए हैं। इसी तरह १ जनवरी से ३० जून के बीच मलेरिया के १,८०२, लेप्टो के ४३२, डेंगू के ७०९, गैस्ट्रो के ७,९२१, हेपेटाइटिस के ३९५, चिकनगुनिया के ६९ और स्वाइन फ्लू के ३७७ केस मिले हैं। हालांकि, मानसूनी बीमारी से इस साल अभी तक किसी की मृत्यु नहीं हुई है, लेकिन इन बीमारियों ने मुंबईकरों की चिंता बढ़ा दी हैं।
मानसूनी बीमारियों से निपटने को मनपा तैयार
कोरोना के साथ ही मानसूनी बीमारियों से भी निपटने के लिए मनपा की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं। मई के आखिरी में मनपा के मुख्य अस्पतालों में शामिल केईएम, नायर, सायन और कूपर सहित १६ उपनगरीय अस्पतालों में मानसूनी बीमारियों के शिकार लोगों के इलाज के लिए बेड तैयार किए गए हैं। इसके अलावा डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों सहित मरीजों के लिए भी बेड की व्यवस्था की गई है।
८८० हुई रिपोर्टिंग यूनिट की संख्या
मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पहले रिपोर्टिंग यूनिट की संख्या केवल २२ ही थी, जो अब बढ़कर ८८० तक पहुंच गई है। इनमें मनपा के दवाखाना, हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त निजी लैब और निजी अस्पतालों का समावेश है। इसके चलते जांच का दायरा बढ़ गया है। साथ ही इसी वजह से मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।
घर-घर सर्वे कर रहे स्वास्थ्यकर्मी
मनपा स्वास्थ विभाग के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। इसके साथ ही रैपिड और रिस्पांस टीम की ओर से उपाय योजनात्मक कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि २४ जून से ३० जून के बीच में कुल ४,१८,०६६ घरों का सर्वे किया गया है। इस अवधि में १५,९५,५६० नागरिकों का भी सर्वे हुआ है। इसके अलावा ३६,२९६ प्रोफिलैक्सिस वैâप्सूल का वितरण किया गया है। ३० जून तक विभिन्न अस्पतालों में बुखार से पीड़ित २,०७३ मरीज भर्ती हुए, जबकि ४,००४ लोगों के ब्लड कलेक्शन किए गए।
साल २०१९ से २०२२ तक मौसमी बीमारियों का आंकड़ा

बीमारी कुल मरीज कुल मौत
मलेरिया १८,५२१ ३
लेफ्टो १,०३१ ३०
डेंगू ३,०४७ १८
गैस्ट्रो १४,१८२ ०
हेपेटाइटिस २,६९७ २
चिकनगुनिया ९८ ०
एच१एन१ ९०६ १०

अन्य समाचार