मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिहरीश पाठक की कहानियों पर लघु शोध प्रबंध

हरीश पाठक की कहानियों पर लघु शोध प्रबंध

मुंबई। कथाकार, पत्रकार हरीश पाठक की ‘हरीश पाठक:चुनी हुई कहानियाँ'(अमन प्रकाशन) पुस्तक पर श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी महिला विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री एम डी शाह महिला कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स की छात्रा सुषमा भगीरथ गुप्ता ने स्नातकोत्तर उपाधि हेतु ‘हरीश पाठक : चुनी हुई कहानियाँ’ मानवीय सरोकारों की कहानियाँ विषय पर डॉ चंपा मासीवाल के निर्देशन में लघु शोध प्रबंध प्रस्तुत किया जिसे विश्वविद्यालय ने स्वीकार किया।
इसके पूर्व हरीश पाठक की कहानियों पर दो लघु शोध प्रबंध व मनीषा सावंत द्वारा पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से एम.फिल हो चुका है।
हरीश पाठक 41 साल तक पत्रकारिता से सम्बद्ध रहे और 21 साल तक विभिन्न अखबारों के संपादक रहे। वे मूलतः कथाकार हैं।

अन्य समाचार

भीड़