१८ सीटों पर सहयोगियों से आज चर्चा
सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी की सीटों का बंटवारा कल सुचारु रूप से हुआ। प्रमुख दलों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस में २७० सीटों पर सहमति बन गई है। तीनों दल क्रमश: ८५-८५-८५ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसमें फिलहाल १८ सीटों को मित्र दलों के लिए छोड़ा गया है और उस पर आज से चर्चा शुरू होगी।
यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति में कल महाविकास आघाड़ी के नेताओं की बैठक हुई। शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और कांग्रेस विधानमंडल के पक्षनेता बालासाहेब थोरात प्रमुख रूप से बैठक में उपस्थित थे। बैठक के बाद संयुक्त पत्रकार परिषद में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर संजय राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर मीडिया की ओर से लगातार सवाल किए जा रहे थे। आज सीट बंटवारे को लेकर अंतिम बैठक हुई। सीटों का बंटवारा बहुत ही सुचारु रूप से पूरा हुआ है। तीनों पक्ष शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस में क्रमश: ८५-८५-८५ समेत कुल २७० सीटों पर सहमति बनी है। शेष १८ सीटों को लेकर आघाड़ी में शामिल मित्र दलों समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, शेतकरी कामगार पक्ष और आम आदमी पार्टी के साथ आज से चर्चा शुरू होगी। सीट बंटवारे में विलंब होने पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए संजय राऊत ने कहा कि प्रत्येक दल अपनी भूमिका लेकर आगे जाता है, लेकिन महाविकास आघाड़ी एक है।
शिवसेना की सूची में करेक्शन
पत्रकारों ने पूछा कि सीट बंटवारे से पहले ही शिवसेना ने कल ६५ प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक कर दी। इस पर संजय राऊत ने कहा कि उस सूची में कुछ करेक्शन है। उस संबंध में शिवसेना नेता व सांसद अनिल देसाई आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ सीटों को लेकर शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस में विचार-विमर्श जारी है।