मुख्यपृष्ठनए समाचारमविआ में सीटों का बंटवारा शीघ्र  ...महाराष्ट्र में मविआ बनाएगी सरकार -पवार

मविआ में सीटों का बंटवारा शीघ्र  …महाराष्ट्र में मविआ बनाएगी सरकार -पवार

सामना संवाददाता / मुंबई
बारामती में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाविकास आघाडी जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर अपनी बातचीत पूरी कर लेगी। उन्होंने जोर दिया कि महाराष्ट्र में मविआ को किसी भी हालत में अपनी सरकार बनानी होगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़नेवालों पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा कि ऐसे मुट्ठीभर लोग राज्य विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे। पवार ने यह भी कहा कि २८८ सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव नवंबर के मध्य में हो सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा, जिनमें जीतने की क्षमता होगी। इसके साथ ही मविआ के तहत समायोजन और सहज दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।
शरद पवार ने कहा कि मविआ के तीनों सहयोगी राकांपा (शरदचंद्र पवार), कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) तीनों दल किसी भी सीट के लिए उम्मीदवार तय करने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेंगे। पवार ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि उन्हें अपने सहयोगियों के लिए भी काम करना होगा, ताकि गठबंधन मजबूत रहे और चुनाव में सफलता हासिल की जा सके।

अन्य समाचार