सामना संवाददाता / नई दिल्ली
जेडीएस नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी को चौंकाते हुए कहा है कि वो कर्नाटक में उनकी पदयात्रा का समर्थन नहीं करेंगे। कर्नाटक में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ ३ से १० अगस्त के बीच पदयात्रा निकालने जा रही है। सिर्फ इतना ही नहीं कुमारस्वामी ने यहां तक कह दिया कि वो इस मामले में बीजेपी को नैतिक समर्थन तक नहीं देंगे। जेडीएस और बीजेपी का कर्नाटक में गठबंधन है और कुमारस्वामी केंद्र में भारी उद्योग और इस्पात मंत्री हैं।
पत्रकारों ने जब उनसे वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि हम एनडीए सरकार में बीजेपी के सहयोगी दल हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पदयात्रा के लिए हम लोगों से पूछना जरूरी नहीं समझा। हमसे कोई सलाह नहीं ली गई। हमारी कोर कमेटी की मंगलवार को बैठक हुई, उसमें इस मुद्दे पर बीजेपी को समर्थन नहीं देने का पैâसला लिया गया। उन्होंने कहा कि केरल में भारी बारिश के कारण सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में पड़ गई है और जो लोग वहां गए हैं, उनका लौटना फिलहाल मुश्किल हो रहा है। इन सबके बीच बीजेपी ने बिना किसी सलाह-मशविरे के अपने आप पदयात्रा का प्लान बना लिया। ऐसी परिस्थिति में जब केरल में हालात इतने खराब हैं, तो ऐसे वक्त पर इस तरह की पदयात्रा का विचार उचित नहीं है। ये वक्त प्रभावितों की मदद का है और उनकी भावनाओं से जुड़ने का है। कुमारस्वामी के इस स्टैंड से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि वो अपनी पदयात्रा में जेडीएस का भी समर्थन चाह रही थी।