सामना संवाददाता / मुंबई
आज विराट धर्म सम्मेलन के दूसरे दिन परम पूज्य श्री महाराज के अमृत वचनों को सुनने के लिए हजारों भक्तों का भारी सैलाब उमड़ा। दिनभर श्री महाराज जी के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। अनेक स्थानों पर श्री महाराज जी के पधारने पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। कल प्रातः यहां नित्य आरती के बाद गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 9 बजे जागृति इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण व राष्ट्र के नाम संबोधन व दोपहर दो बजे से पांच बजे तक विराट धर्म सम्मेलन के तीसरे दिन का दिव्य प्रवचन होगा। दिनभर अत्यधिक व्यस्तता को समझते हुए कृपया फोन न करें। बात करना या श्री महाराज जी से बात कराना संभव नहीं हो पा रहा। हमें खेद है। आवश्यक होने पर कृपया स्वयं पहुंचें या मात्र संदेश भेजें। सभी सप्रेम आमंत्रित हैं अवश्य पहुंचें।