टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अपने प्रदर्शन से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। वो अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक की अफवाहों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से इन दोनों के अलग होने की खबर आई है, तब से सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कपल के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है और ये दोनों तलाक ले सकते हैं। इसी बीच दोनों की ओर से कुछ ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं कि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और हो सकता है दोनों जल्द तलाक ले लें। दरअसल, हाल ही में हार्दिक एक लड़की के साथ नजर आए हैं। इस लड़की ने खुद सोशल मीडिया पर पंड्या के साथ कुछ फोटोज और एक वीडियो शेयर किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। हार्दिक की फोटोज मिस्ट्री गर्ल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वह एक मशहूर मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिनका नाम प्राची सोलंकी है। प्राची सोलंकी ने हाल ही में हार्दिक पंड्या से मुलाकात की हैं, जिनकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस मुलाकात के दौरान दोनों काफी खुश दिखाई दिए और ट्विनिंग करते हुए भी नजर आए। वहीं दूसरी ओर नताशा ने भी इशारों ही इशारों में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अब एक नहीं हो पाएंगे। दरअसल, नताशा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वो जिम करते हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, `सब कुछ खोने के बाद भी भगवान से भरोसा नहीं हटा है।’ अब नताशा के इस पोस्ट पर सभी अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे हैं।