मुख्यपृष्ठखेलतलाक तय है!

तलाक तय है!

भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर शोएब मलिक बीते काफी समय से सुर्खियों में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव किया है। शोएब ने सानिया मिर्जा का नाम अपने बायो से हटा दिया है। बता दें कि शोएब ने पहले अपने बायो में सानिया मिर्जा को मेंशन करते हुए लिखा था `हसबैंड टू ए सुपरवुमन।’ उन्होंने अब यह लाइन अपने बायो से हटा दी है। इसकी जगह लिखा है- लिव अनब्रोकन। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं। दरअसल, खबर यह है कि दोनों की पर्सनल लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों तलाक के बारे में भी सोच रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यहां तक दावा कर रहे हैं कि दोनों का तलाक हो चुका है, लेकिन अभी तक इन खबरों की किसी ने भी कोई पुष्टि नहीं की है। सानिया और शोएब ने भी अभी तक इन खबरों को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इससे पहले भी दोनों की तलाक की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं। साल २०२२ में सानिया ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह इस समय बुरे दौर से गुजर रही हैं। जिसके बाद कयास लगे थे कि दोनों जल्द ही तलाक ले लेंगे।

अन्य समाचार

पहला कदम