विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
‘वर्दी’ की नौकरी कर रहे हैं और ड्यूटी पर तैनात हैं तो बावर्दी मुस्तैद रहें, अन्यथा खैर नहीं ! रविवार को सुल्तानपुर के पुलिस कप्तान ने एक दीवान व सिपाही को ड्यूटी पर बावर्दी न मिलने पर सस्पेंड कर दिया है, साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी है।
घटनाक्रम थाना जयसिंहपुर क्षेत्र का है। यहां पीआरवी में हेड कांस्टेबल (दीवान) राजेश कुमार सरोज व आरक्षी सुनील कुमार ड्यूटी पर थे। एसपी सोमेन बर्मा ने आकस्मिक चेकअप किया तो दोनों बावर्दी नहीं मिले और न ही कर्तव्य के प्रति ही चुस्त-दुरुस्त मिले। जिस पर नाराज कप्तान बर्मा ने दोनों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। उधर कप्तान बर्मा ने कहा है कि ड्यूटी में बावर्दी न होना शिथिलता का प्रमाण है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।