मुख्यपृष्ठनए समाचारडीके ने दिए संकेत : सीएम मैं ही बनूंगा!

डीके ने दिए संकेत : सीएम मैं ही बनूंगा!

बोले, मेरे नेतृत्व में जीतकर आए १३५ विधायक
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कर्नाटक के नए सीएम का मामला दिल्ली पहुंच चुका है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया इस पद के प्रबल दावेदार हैं, वहीं डीके शिवकुमार के समर्थक लगातार उनके समर्थन में वैंâपेन चला रहे हैं। अब डीके शिवकुमार ने भी संकेत देते हुए मानो कह दिया है कि सीएम तो मैं ही बनूंगा!
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस के सामने अगला मुख्यमंत्री चुनने की बड़ी चुनौती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच सीएम पद की रेस है। इस बीच डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस को राज्य में १३५ सीटें मिलीं हैं। बंगलुरु में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, ‘आज मेरा जन्मदिन है, मैं अपने परिवार से मिलूंगा। इसके बाद मैं दिल्ली के लिए रवाना हो जाऊंगा। मेरे नेतृत्व में १३५ विधायक जीत कर आए। मेरा उद्देश्य कर्नाटक को बेहतर बनाना था और मैंने यह किया।’ ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने ‘मेरे नेतृत्व में १३५ विधायक जीत कर आए’ जैसी बात कहकर आलाकमान तक अपनी बात को पहुंचा दिया है। डीके शिवकुमार ने मीडिया से कहा कि पिछले ५ वर्षों में क्या हुआ, मैं इसका खुलासा नहीं करना चाहता। किसी दिन, मैं इसका खुलासा करूंगा। जब हमारी गठबंधन सरकार गिर गई और कई विधायक चले गए, तो मैंने हिम्मत नहीं हारी। मैं एक अकेला आदमी हूं। मैं एक बात में विश्वास करता हूं कि साहस वाला एक अकेला आदमी बहुमत बन जाता है।
गौरतलब है कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया में से किसी एक को चुनने का फैसला हाईकमान लेगा। रविवार को विधायकों ने मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री का नाम लेने के लिए अधिकृत करने का फैसला किया और इस पद के एक अन्य शीर्ष दावेदार सिद्धारमैया पहले ही दिल्ली पहुंच गए।
१८ मई को शपथग्रहण
राज्‍य में नई सरकार का शपथ ग्रहण १८ मई को होगा। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के शामिल होने के साथ ही कांग्रेस के अन्य वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही समान विचारधारा वाले दलों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा।

अन्य समाचार