मुख्यपृष्ठग्लैमरबीमारी में खाना न खाना!

बीमारी में खाना न खाना!

शीर्षक को पढ़कर जरा अजीब तो लगेगा, लेकिन इन दिनों वायरल सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उपवास से बीमारियां ठीक हो सकती हैं, जिससे व्यापक बहस और जिज्ञासा पैदा हो गई है, जहां इस प्रथा के समर्थक अक्सर समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, वजन घटाने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में उपवास का हवाला देते हैं। हालांकि, कुछ लोग इस बात से सहमत नहीं हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बीमारी में वाकई खाना न खाना हितकर साबित होता है। इस मुद्दे पर अब पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने भी अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा कर अपने दादाजी के बारे में कुछ रोचक बातें बतार्इं। उन्होंने वीडियो में बताया कि उनकी मां ने बताया था कि जब भी मेरे दादाजी बीमार पड़ते थे तो वह कभी भी एंटीबायोटिक्स नहीं लेते थे। उन्होंने शायद ही कभी पैरासिटामोल लिया होगा। यहां तक ही वे बीमार पड़ने पर खाना भी छोड़ देते थे। उन्होंने कहा, `डैडी (दादा) बीमार होने पर दवा नहीं खाते थे… उनका मानना था कि सब कुछ पेट से जुड़ा होता है। उसे ठीक होने का समय दो।’ एक्ट्रेस ने बताया कि उनके दादा की १०१ साल की उम्र में निधन हो गया था। बता दें कि छवि खुद ब्रेस्ट कैंसर का सामना करने के बाद कई लोगों के लिए मिसाल बन चुकी हैं। अक्सर वे सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ रोचक बातें शेयर करती रहती हैं।

अन्य समाचार