सामना संवाददाता / मुंबई
वर्ली स्थित हिट एंड रन मामले में किसी तरह को राजनीतिक रंग न दें। इस दुर्घटना में बीएमडब्ल्यू के चालक मिहिर शाह को गिरफ्तार करके उसे कठोर सजा मिलनी चाहिए। इस तरह की मांग शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने कल की। आदित्य ठाकरे ने वरली-कोलीवाड़ा जाकर नाखवा परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद वे पुलिस थाने गए और पूरी घटना और जांच के बारे में जानकारी भी ली।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि मिहिर पालघर के ‘घाती’ गुट के उपनेता राजेश शाह का बेटा है इसलिए जांच में राजनीतिक हस्तक्षेप हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोई किसी भी दल का हो, हिंदुस्थान का नागरिक होने के नाते मेरी मांग है कि आरोपी को कठोर सजा होनी ही चाहिए। आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में वाहन चलाने का तरीका बिगड़ता जा रहा है। गलत दिशा में ड्राइव करना, सिग्नल तोड़ना आदि कई जगहों पर होता है। इस तरह का मुद्दा बीते अधिवेशन में रखा था। कानून का दबाव होने के बाद ही इस तरह के मामले नियंत्रण में आ सकेंगे। केवल सीसीटीवी बिठाने से नहीं चलेगा, बल्कि सभी जगहों पर ट्रैफिक पुलिस होनी चाहिए।