• आंखों के स्कैन से ढूंढ़ेगा रोग
यह एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना है। यह न सिर्फ लोगों को तमाम तरह की जानकारियां मुहैया करा रहा है बल्कि मेडिकल क्षेत्र में भी कमाल करने लगा है। अब एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एआई चैटबॉट से हार्ट अटैक का पता लगाया जा सकता है।
कभी भी बीमार होने पर लोग अपने आस-पास किसी डॉक्टर के पास जाते हैं। डॉक्टर चेक करने के बाद अपने हिसाब से कोई भी दवाई दे देते हैं। कई बार तो बिना बीमारी का पता चले ही लोग दवाइयां खाते हैं। दूसरी तरफ बीमारी का पता लगाने के लिए खून टेस्ट करवाना जरूरी है। इस टेस्ट के नाम पर हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं। लेकिन अब आप बीमार होने पर घर बैठे-बैठे इसके बारे में पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
चैटबॉट बना डॉक्टर
बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टर और वैज्ञानिकों की एक टीम ने मिलकार ‘आरईटी फाउंड’ नाम का एक नया एआई चैटबॉट बनाया है। इसमें आंखों को स्वैâन कर शरीर की कंडीशन का पता लगाया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं हार्ट अटैक आने से पहले ही इस टूल की मदद से खुद को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। इससे बीमारी का पता लगा कर खुद से इलाज भी कर सकेंगे।
‘आरईटी फाउंड’ चैट बॉट को बनाने से पहले इसकी टेस्टिंग लगभग १६ लाख रेटिना पर की गई थी। अब सभी डेटा का आकलन कर इसे जल्दी ही आम लोगों के लिए लॉन्च करने की योजना है। इससे केवल सामान्य बीमारी के अलावा हार्ट अटैक व पार्किंसन जैसे रोगों के बारे में पता लगाया जा सकेगा। पार्किंसन एक बीमारी है जो दिमाग के एक हिस्से को प्रभावित करता है।
आसान है इस्तेमाल
इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल बेहद आसानी से किया जा सकता है। जिस तरह से चैट जीपीटी में किसी भी सवाल को लिखने पर कुछ ही मिनट में जवाब आ जाता है, ठीक इसी तरह ‘आरईटी फाउंड’ में आंखों के रेटिना को स्वैâन कर बीमारी के बारे में पता लग सकता है। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर भी आप बेहद आसानी से चेक कर सकेंगे।