प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को उपचार कराने में बहुत राहत मिल रही है। सरकारी अस्पतालों के अलावा बड़े निजी अस्पतालों में भी उन्हें नि:शुल्क उपचार मिल रहा है।
दीपमाला अस्पताल के डॉक्टर ने आयुष्मान कार्ड लेकर उपचार कराने पहुंचे मरीज और उसके तीमारदार को खरी-खोटी सुनाने के बाद प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर तीमारदार को खदेड़ दिया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सीएमओ ने जांच कमेटी गठित कर दी है। शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर, कलान से महिला मरीज को दीपमाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रसारित हो रहे वीडियो में मरीज के तीमारदार से डॉ. सोमेंद्र मेहरोत्रा कहते सुनाई दे रहे हैं कि प्रâी वाले इलाज में तुम्हारा मरीज कभी सही नहीं होगा। अस्पताल को २,२०० रुपए मिल रहे हैं। सरकार, सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं कर सकती है, क्योंकि उसके पास न ज्ञान है और न सुविधा है। १४ करोड़ रुपए का बजट डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में मिलता है। सब खा जाते हैं नेता सब मिलकर। तुम मेरे अस्पताल से बाहर निकल जाओ, हमारे सामने मत पड़ना। देख रहे हो, यह पैदा किया मोदी जी ने। यह मरीज कहां से आया, इसकी फाइल निकालो। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो शासन तक पहुंच गया है।