मुख्यपृष्ठसमाचारकोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या करने के विरोध में...

कोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या करने के विरोध में वसई विरार के डॉक्टर उतरे सड़कों पर

राधेश्याम सिंह

वसई : कोलकाता के मेडिकल काॅलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देशभर में प्रर्दशन और कैंडल मार्च का दौर जारी है। घटना के विरोध में देशभर के सरकारी व प्राइवेट अस्‍पतालों के डॉक्‍टर शनिवार को सभी डॉक्टर्स ने ओपीडी, क्लिनिक , को बंद करके बहिष्‍कार किया। वहीं इस विरोध प्रदर्शन करते हुए वसई, विरार, नालासोपारा के कई मेडिकल एसोसिएशनों ने सड़क पर उतर कर मोर्चा निकाला है।

एसडीआरसी नालासोपारा-पश्चिम, नालासोपारा मेडिकल एसोसिएशन (एनएमए) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नालासोपारा (आईएमए) दुबे मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टरों ने संयुक्त रूप से शनिवार को वसई-विरार शहर में हड़ताल किया है। साथ ही एसडीआरसी, आईएमए, दुबे मेडिकल कॉलेज और एनएमए, आईएमए वसई, वीएनडीए, वीटीएजीए, एनडीएफ, आईएमए विरार, आईडीए विरार, के सभी डॉक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर सड़कों पर उतर कर 24 घंटों की हड़ताल पर है, वहीं जो इमरजेंसी केस रहेगा उन्हीं का इलाज डॉक्टर करने वाले हैं। कोलकाता के मेडिकल काॅलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या के मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कोलकाता मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और नृशंस हत्या के बाद नालासोपारा के सैकड़ों डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी हाथ में “we won’t justice” लिखे हुए तख्ते लेकर सड़क पर उतर कर मोर्चा निकाला। शहर के डॉक्टरों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा युवती के साथ हुई घटना और डॉक्टरों पर बार-बार होनेवाले हमलों को रोका जाना चाहिए।  युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। वहीं एसडीआरसी नालासोपारा-पश्चिम ने अपनी सभी शाखाओं की ओपीडी सेवाओं को शनिवार और रविवार को बंद रखा है। इसके साथ ही शहर के कई मेडिकल संस्थानों ने भी इस हड़ताल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। वहीं सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को शुरू रखा गया है।

अन्य समाचार