मुख्यपृष्ठखेलकुत्ते ने लूटी महफिल

कुत्ते ने लूटी महफिल

गुजरात और मुंबई के बीच हुए मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी और ने भी रोमांच भर दिया। वह कोई और नहीं, स्टेडियम में घुसा एक आवारा कुत्ता था, जिसने मैदान में दौड़ लगाकर महफिल को लूट लिया। अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को गुजरात और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक बॉलिंग से गुजरात की बैटिंग को तबाह कर दिया। हालांकि, बुमराह के अलावा अगर इस पारी में किसी और ने महफिल लूटी तो वो था एक आवारा कुत्ता। ये सब हुआ गुजरात की पारी के १५वें ओवर में। मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए आए। उनकी पहली गेंद के बाद अचानक गेम रुक गया और स्टेडियम में शोर मच गया। वजह थी आवारा कुत्ता, जो स्टेडियम की सारी सुरक्षा को चकमा देते हुए ग्राउंड में घुस गया और फिर चारों ओर दौड़ लगाने लगा। कुत्ता जहां भी दौड़ते हुए पहुंचा, उस ओर दर्शकों का शोर और तेज हो गया और फैंस काफी खुश हो गए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी कुत्ते को रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। आखिरकार ग्राउंड स्टाफ ने कुत्ते को पकड़कर ग्राउंड से बाहर किया और गेम दोबारा शुरू हुआ, लेकिन तब तक ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और यूजर्स ने जमकर मजे लूटे।

अन्य समाचार