मुख्यपृष्ठनए समाचारगधे खा रहे गुलाब जामुन!

गधे खा रहे गुलाब जामुन!

एमपी के मंदसौर जिले में गधों को गुलाब जामुन खिलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इलाके में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। पुरानी मान्यताओं के अनुसार, बारिश के लिए कुछ दिनों पहले गधों से श्मशान में खेती करवाई गई थी। मान्यता है कि गधों से खेती कराए जाने के बाद बारिश होती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। वहीं बारिश होने के बाद उन्हीं गधों को फिर से पकड़कर उनका सम्मान किया गया और गुलाब जामुन भी खिलाया गया। इसके लिए कुछ दिन पहले गधों से श्मशान में हल चलवाया गया था। इसके साथ ही खेत में नमक और उड़द की बुआई भी कराई गई। गधों से खेत में हल चलवाए जाने के बाद अब इलाके में बारिश हुई तो उन्हें फिर से बुलाकर गुलाब जामुन खिलाया गया। मान्यता है कि इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए ऐसा पहले भी किया जाता रहा है।

अन्य समाचार