मुख्यपृष्ठग्लैमर`डॉन' की माशूका

`डॉन’ की माशूका

पिछले कई दिनों से यह खबर थी कि इस बार रणवीर सिंह डॉन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसी के साथ ही ८ अगस्त को फरहान अख्तर ने `डॉन ३’ की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। उनकी आधिकारिक घोषणा पर इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया हुई। इसके तुरंत बाद फरहान ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जहां उन्होंने घोषणा की कि डॉन की विरासत को अब एक नया अभिनेता आगे बढ़ाएगा। अब ऐसे में यह सवाल उठ खड़ होता है कि आखिर इस बार डॉन की माशूका भला कौन होगी? दरअसल, कियारा आडवाणी को मुंबई में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट कार्यालय के बाहर देखा गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार डॉन की माशूका के रोल में कोई और नहीं, बल्कि कियारा नजर आएंगी। दरअसल, यह कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि अभी हाल ही में एक्ट्रेस को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ऑफिस का दौरा करते हुए देखा गया। जब रितेश उन्हें छोड़ने अपने कार्यालय के गेट पर आए तो अभिनेत्री ने उनकी ओर हाथ हिलाया।

अन्य समाचार