बॉलीवुड के सितारे कितना भी अच्छा क्यों न कर लें लेकिन उनकी कोई-न-कोई छोटी गलती ट्रोलर्स की नजरों में आ ही जाती है। अब बॉलीवुड की क्यूट सी दिखनेवाली आलिया भट्ट को ही ले लीजिए। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म `रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनका एक लुक सामने आया है, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस के इस लुक की तुलना बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर से हो रही है। इन वायरल हो रही तस्वीरों में आलिया ने करीना जैसी ड्रेस पहनी हुई है। आलिया इस तस्वीर में एकदम नए लुक में नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट के इस नए लुक को पैंâस काफी पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर में वे फ्लाइंग किस देती हुई नजर आर्इं। एक्ट्रेस की इस तस्वीर को पैंâस खूब शेयर कर रहे हैं। लेकिन कइयों को एक्ट्रेस की ड्रेस अच्छी नहीं लगी है। यही वजह है उनकी इस तस्वीर को देखकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कई लोग उन्हें यह कह रहे हैं कि आलिया तुम बेबो मत बनो…!