मुख्यपृष्ठग्लैमरसोमी को न दें श्राप

सोमी को न दें श्राप

बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री सोमी अली इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोमी ने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया, पर उनकी पहचान सलमान की गर्लफ्रेंड के रूप में ही रही। संबंध टूटने के बाद सोमी अली अमेरिका चली गईं और गुमनामी में खो गई थीं। अब लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर सलमान के आने के बाद अचानक सोमी प्रकट हो गई हैं। पर उन्हें सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड कहे जाने पर एतराज है। सोमी अली ने बताया है कि कई साल से अमेरिका में एनजीओ चलाने के बावजूद उनकी पहचान सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड  तक ही सीमित रह गई है। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए एक श्राप जैसा है।’ सोमी ने कहा, ‘सलमान हाई स्कूल बुली की तरह व्यवहार करते हैं और लोगों को मुझसे बात करने से मना करते हैं।’

अन्य समाचार